पौड़ी जनपद के थाना लक्ष्णझूला पर अवि कुमार, निवासी- मुनि की रेती ने शिकायत दर्ज करायी गई जिसमें उनके अंकित किया गया कि मेरी बुलेट मोटरसाइकिल (UK14J 9444) स्वर्गाश्रम गद्दी के पास पार्क कर रखी थी जिसे किसी अज्ञात द्वारा चोरी कर ली गई है। इस सम्बन्ध में थाना लक्ष्मणझूला पर मु0अ0स0- 71/2025,धारा-303(2)BNS के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया