कोईलवर: बिहार विधानसभा चुनाव में कोईलवर प्रखंड में मतदान शुरू, नए मतदाताओं में उत्साह
बड़हरा विधानसभा क्षेत्र के कोईलवर प्रखंड में सुबह 7 से मतदान शुरू हो गया है। प्रखंड के आठ पंचायतों के बूथों पर सुबह से ही मतदाताओं की लंबी कतारें देखी जा रही हैं। महिलाएं, पुरुष और पहली बार वोट डालने वाले युवा और युवती मतदाता बड़े उत्साह के साथ अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे है। कोईलवर प्रखंड के राजपुर में भूत संख्या 311, 312 पर नए मतदाता उत्साहित दिखे।