ऊना: जिला ऊना में रात्रिकालीन पैट्रोलिंग को और कड़ा किया जाएगा, डीसी जतिन लाल ने दिए सख्त आदेश
ऊना में कानून-व्यवस्था मजबूत करने हेतु प्रशासन ने रात्रिकालीन गश्त को कड़ा करने के निर्देश जारी किए। उपायुक्त जतिन लाल ने कहा कि जन सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। अब एडीएम, एसडीएम, तहसीलदार व नायब तहसीलदार प्रतिदिन रात पैट्रोलिंग करेंगे, साथ में एसडीपीओ व पुलिस बल रहेगा। वाहनों की सघन जांच होगी और अवैध गतिविधियों पर जीरो टॉलरेंस के तहत तुरंत कार्रवाई होगी।