गोड्डा: तेलड़िहा गांव में गाय के हमले से 1 वर्षीय बच्ची घायल, सदर अस्पताल में इलाज जारी
Godda, Godda | Oct 16, 2025 गुरुवार की शाम मुफस्सिल थाना क्षेत्र के तेलड़िहा गाँव में गाय के प्रहार से एक वर्षीय बच्ची घायल हो गयी। घायल बच्ची का नाम रिद्धि कुमारी है। घरवालों ने बताया कि वो अपनी दादी के साथ गाय बाँधने गयी थी कि उसकी क्रम में गाय ने प्रहार कर दिया। बच्ची के आंख के नीचे जख्म है। घरवालों के द्वारा उसे सदर अस्पताल लाया गया जहां इलाज हुआ।