बिलासपुर: जिले में मौसम ने बदला मिजाज, सोमवार को सुबह से हो रही बारिश, बिलासपुर में औसत से अधिक बारिश दर्ज की गई: मौसम विभाग
बिलासपुर में मौसम: जिले में औसत से अधिक हुई वर्षा, सोमवार दोपहर 2:00 बजे तक दर्ज 12386.3 मिमी बारिश। बिलासपुर, 15 सितम्बर 2025/ सोमवार दोपहर 2:00 बजे तक जिले में 12386.3 मिमी वर्षा दर्ज की गई, जो औसत 11623.4 मिमी से अधिक है। जिले का औसत वर्षा प्रतिशत 103.5 रहा। सबसे ज्यादा 14427.7 मिमी वर्षा पेंड्रा में दर्ज की गई, जबकि सबसे कम 1126.6 मिमी बिल्हा में।