जवाली: जखाड़ा में धरती पर गिरी पीवीसी तार, दे सकती है किसी को भी बिजली का झटका
Jawali, Kangra | Nov 8, 2025 पंचायत जखाड़ा में 15 घरों को बिजली मुहैया करवाने बाली पीवीसी तार धरती पर गिरी हुई है. इसी मुद्दे पर शनिवार दोपहर बाद साढे 12 बजे को स्थानीय निबासी संजीव कुमार ने बताया उन्होने अपने घर के लिए विधुत कुनैक्शन लेने के लिए बिधुत पोल से निजी पीवीसी तार डलबाई थी. लेकिन बिभाग ने उसी तार से उन्हें बिना बिश्वास में लिए 15 घरों को बिधुत कुनैक्शन दे दिए..