पकड़ीदयाल अनुमंडलीय अस्पताल में प्रसूता महिलाओं को नहीं मिल रही बुनियादी सुविधाएं, ठंड में इलाज कराना बना मजबूरी। पकड़ीदयाल अनुमंडलीय अस्पताल में प्रसूता महिलाओं के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा तय की गई बुनियादी सुविधाएं कागजों तक सीमित नजर आ रही हैं। भीषण ठंड के बीच अस्पताल में भर्ती गर्भवती एवं प्रसव उपरांत महिलाओं को चादर, कंबल और हीटर नहीं उपलब्ध है।