नवाबगंज: बाराबंकी में परिवहन व यातायात विभाग ने चलाया वृहद स्तर पर अभियान, 9 माड़िफाइड ई-ऑटो समेत कुल 13 वाहन सीज, 10 के चालान
बाराबंकी में नियमो का उल्लंघन करने वालो के खिलाफ परिवहन एंव यातायात विभाग की संयुक्त टीम ने वृहद स्तर पर अभियान चलाया। इस दौरान पेट्रोल पम्प पर बिना हेलमेट ईधन भरवाने आये दोपहिया वाहन के चालान, क्षमता से अधिक सवारी भरने वाले माड़िफाइड़ ई-आटो पर कार्यवाही की गई। अभियान की जानकारी देते हुये सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन/प्रवर्तन अंकिता शुक्ला ने बताया।