रफीगंज: CHC परिसर रफीगंज से मोटरसाइकिल की चोरी, CCTV कैमरे में कैद हुई वारदात, जांच में जुटी पुलिस
CHC रफीगंज से मोटरसाइकिल चोरी होने का मामला शुक्रवार को प्रकाश में आया है। कासमा थाना क्षेत्र के ओड़ियाचक गांव निवासी गुंजन कुमार ने रफीगंज थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी में उल्लेख किया है कि 24 सितंबर25 को अपना मोटरसाइकिल रफीगंज CHC परिसर से चोरी कर लिया गया है। रात 9बजे रफीगंज थाना अध्यक्ष ने बताया कि अग्रिम कार्रवाई जारी है।