हापुड़: मोहल्ला निहालचंद बिल्डिंग निवासी व्यक्ति के खाते से फर्जी RTO चालान लिंक भेजकर साइबर ठगों ने निकाले ₹3,559,000
Hapur, Hapur | Sep 20, 2025 जनपद हापुड़ में नगर कोतवाली क्षेत्र मोहल्ला निहालचंद बिल्डिंग निवासी व्यक्ति आशीष गर्ग के खाते से साइबर ठगों ने फर्जी आरटीओ चालान लिंक भेजकर 3 लाख 559 रुपए निकाल लिए हैं पीड़ित के खाते से दो बार ट्रांजैक्शन करके साइबर ठगों ने रुपए निकाले हैं जब मैसेज आया तो पीड़ित के होश उड़ गए अब मामले में थाना साइबर क्राइम पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।