द्वारका: पालम: कस्टम विभाग ने एनआईए अधिकारी बनकर तस्करी करने वाली महिला को पकड़ा
बैंकॉक से दिल्ली आने वाली एक भारतीय महिला यात्री को कस्टम की एयर इंटेलिजेंस यूनिट ने निगरानी में लिया है। वह हवाईअड्डे के गेट से ही नजर में थी। ग्रीन चैनल तक पहुंचते-पहुंचते उसने वॉशरूम में कपड़े बदले और काली जैकेट की जगह ग्रे जैकेट पहन ली, जिसमें राष्ट्रीय चिह्न और “नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए)” लिखा था।