डेहर: मूसलधार वर्षा से डैहर फोरलेन अंडरपास की सड़क की जमीन धंसने से संपर्क मार्ग किनारे लगे डंगों में आई दरारें, बना खतरा
Dehar, Mandi | Oct 8, 2025 क्षेत्र में जारी मूसलाधार वर्षा से किरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर डैहर अंडरपास की सड़क किनारे नाले में सड़क की सुरक्षा हेतु लगाए गए डंगो की जमीन धंसने से डंगो में भारी दरारें आने से अब सड़क और डंगो के ध्वस्त होने का खतरा बना हुआ है।nahi क्व साइट इंजिनीयर ई.अमित ठाकुर ने बुधवार दोपहर 1 बजे बताया कि सूचना मिली है मौका करते हुए सड़क और डंगे की सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी।