लूनकरनसर: महाजन में बंद पड़ी फैक्ट्री को चोरों ने बनाया निशाना, अज्ञात के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा
महाजन कस्बे में बंद पड़ी इंटरलॉक ब्रिक्स फैक्ट्री में चोरों ने सेंधमारी की और फैक्ट्री में लगी वाइब्रेटर मशीन की मोटर खोलकर ले गए। परिवादी प्रभुदयाल आचार्य ने अज्ञात के खिलाफ महाजन थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। दर्ज मुकदमे में बताया कि अज्ञात चोर उसकी फैक्ट्री के वाइब्रेटर की दो मोटर जिनकी कीमत ₹40000 को चुरा ले गए।