शुक्रवार को एसडीएम कांगड़ा इशांत जसवाल की अध्यक्षता में वज्रेश्वरी मंदिर में बैठक हुई, जिसमें घाट निर्माण कार्य अगले माह तक पूरा करने का लक्ष्य तय किया गया। संध्या आरती को विशेष रूप देने, सुरक्षा के लिए चार अतिरिक्त सुरक्षाकर्मी तैनात करने और 33 फीट ऊंचा त्रिशूल लगाने का निर्णय लिया गया। कैप्टन शैलेश रियालच फाउंडेशन घाट निर्माण में आर्थिक सहयोग करेगा ।