अनगड़ा: हेसल टोल प्लाजा पर टोल वसूली के विरोध में ग्रामीणों का हंगामा
Angara, Ranchi | Oct 19, 2025 हेसल टोल प्लाजा में ग्रामीणों ने टोल वसूलने के विरोध में रविवार को जमकर हंगामा किया। ग्रामीणों का आरोप है कि टॉल वसूली एजेंसी बदलते ही नई कंपनी मनमानी कर रही है। उन्होंने बताया कि पूर्व में NHAI अधिकारियों और विधायक की उपस्थिति में टॉल कंपनी के साथ समझौता हुआ था, जिसमें 20 किलोमीटर तक के ग्रामीणों को टॉल भुगतान से छूट देने की मांग स्वीकार की गई थी।आठ माह तक