बहोरीबंद विकासखंड अंतर्गत ग्राम कुंडा निवासी युवक को आयोजित रोजगार मेला के माध्यम से 15 हजार रुपये प्रतिमाह की नौकरी का ऑफर प्राप्त हुआ है। इस उपलब्धि से युवक और उसके परिवार में खुशी का माहौल है। रोजगार मेला प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी पहल के तहत आयोजित किया गया, जिसका उद्देश्य स्थानीय युवाओं को उनके क्षेत्र में ही रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना है।