पीरो के गटरिया पुल के समीप कृषि विभाग के द्वारा चारदीवारी का निर्माण करा देने के कारण कछुई गांव के लोगों को आने जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था कृषि विभाग के द्वारा सुबह में गेट बंद कर देने के कारण लोगों को काफी दूरी तय कर आना जाना पड़ता था। SDO के द्वारा बुधवार की शाम 4:00 बजे के करीब बताया गया के गटरिया पुल से कछुई गाँव तक जल्दी सड़क बनेगा।