डीडवाना: सरकारी विद्यालय के शिक्षक बच्चों को नहीं पढ़ाते, ग्रामीणों ने शिक्षकों के खिलाफ जिला कलेक्टर को दिया ज्ञापन
Didwana, Nagaur | Sep 15, 2025 राजकीय प्राथमिक विद्यालय धोलाभाटा खेतोड़ा मीठा में पदस्थापित शिक्षकों पर पढ़ाई नहीं करवाने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया। ज्ञापन के माध्यम से बताया कि कई बार बताने के बाद भी शिक्षकों में कोई सुधार नहीं हुआ है। ग्रामीण ने मांग की है कि शिक्षकों को हटाकर नवीन शिक्षक को लगाया जाए। जिला कलेक्टर ने तुरंत शिक्षकों को कार्यालय बुलाया।