नौगढ़: चकरघट्टा समेत जिले के अन्य थानों द्वारा 74 वाहनों का यातायात धाराओं में चालान की कार्रवाई की गई
चकरघट्टा समेत जिले के अन्य थानो में प्रभारी यातायात के नेतृत्व में यातायात पुलिस टीम द्वारा चेकिंग अभियान चलाकर क्षमता से अधिक सवारी बैठाकर चलने वाले वाहन चालकों, बिना हेलमेट व नो पार्किंग में खडें वाहनों के खिलाफ प्रभावी अभियान में विशेष रूप 74 वाहनों का यातायात के अन्य धाराओं में चालान की कार्यवाही हुई पुलिस द्वारा उक्त जानकारी रविवार शाम 05 बजे दी गईं।