बेंगाबाद: झंडा मैदान गिरिडीह में किसान जनता पार्टी का धरना, भूमि ऑनलाइन इंट्री में घूसखोरी पर गरजे नेता
किसान जनता पार्टी ने मंगलवार को 2 बजे तक झंडा मैदान गिरीडीह में धरना दिया | धरना को संबोधित करते हुए किसान जनता पार्टी के केन्द्रीय कमिटी अध्यक्ष अवधेश कुमार सिंह ने कहा कि पहले सिर्फ जमीन के ऑनलाइन इंट्री करने के लिए घूस मांगा जाता था ।