मलिहाबाद: रहीमाबाद में दुकान पर निकला नाग-नागिन का जोड़ा
रहीमाबाद में दुकान पर नाग नागिन का जोड़ा निकलने का मामला सामने आया। गदियाखेड़ा गांव में नाग नागिन का जोड़ा निकला। ग्राहक द्वारा फर्मा उठाते ही दोंनों सांप दिखाई दिए। वन टीम ने दोनों सांपों को सुरक्षित रेस्क्यू किया। रेस्क्यू के बाद नाग-नागिन को जंगल में छोड़ा गया।