मंझनपुर: टेवां में आस्था पर बार-बार वार, टेंवा स्थित महेश बाबा शिव मंदिर सहित चार मंदिरों से चोरी हुए घंटे, सुरक्षा पर उठे सवाल
मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के टेवां गांव स्थित प्राचीन महेश बाबा शिव मंदिर में बीती रात अज्ञात चोरों ने आस्था को निशाना बनाते हुए मंदिरों से घंटे चोरी कर लिए। चोरों ने शिव मंदिर का ताला काटकर वहां लगा पीतल का घंटा चुरा लिया। इसके साथ ही हनुमान मंदिर, गणेश जी मंदिर और मां दुर्गा मंदिर में लगे घंटे भी खोलकर ले गए।