*रेंज अटरु में 32.5 बीघा वन भूमि, एक अवैध ढाबा एवं एक अवैध पाईप लाईन को तोड़कर अतिक्रमण हटाया* उप वन संरक्षक बारां श्री बड़े विवेकानंद माणिकराव जी व सहायक वन संरक्षक बारां श्री नवनीत शर्मा के निर्देशन एवं अटरु रेंजर बालूराम सारण के नेतृत्व में 2 JCB और एक ट्रैक्टर की मदद से गांव गुंदलाई में रक्षित वन खंड अमलावदा क्षेत्र से अतिक्रमण हटाया गया।