बूंदी: 4 माह की मासूम को कैनुला लगाते समय उंगली में कट लगने के मामले में परिजनों के हंगामे के बाद विभाग ने की कार्रवाई
Bundi, Bundi | Nov 30, 2025 4 माह की मासूम के केन्यूला लगाते समय उंगली में कट लगने से जुड़ा मामला,मातृ एवं चिकित्सालय में परिजनों की हुई नोकझोंक, पार्षद देवराज गोचर के नेतृत्व में धरने पर बैठा पीड़ित परिवार, एक रेजिडेंट डॉक्टर, 3 नर्सिंग कर्मी, नर्सिंग अधीक्षक को हटाकर अनयंत्र लगाया, दोषियों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की कर रहे हैं मांग, CHO को प्रधानाचार्य मेडिकल कॉलेज कार्यालय भेजा,