धमधा: नुआखाई महोत्सव में उड़िया समाज ने दी शानदार प्रस्तुति, मुख्य अतिथि के रूप में शिक्षा मंत्री रहे उपस्थित
Dhamdha, Durg | Sep 21, 2025 नुआखाई महोत्सव में उड़िया समाज की शानदार प्रस्तुति, मुख्य अतिथि के रूप में शिक्षा मंत्री हुए उपस्थित,दरअसल कार्यक्रम का शुभारंभ उड़िया समाज के अध्यक्ष जे. एम. तांडी एवं समाज के वरिष्ठजनों द्वारा किया गया। महोत्सव केवल सांस्कृतिक उत्सव न होकर सामाजिक जागरूकता का भी माध्यम बना। यहां रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।