बुढ़ाना: तहसील क्षेत्र के थाना रतनपुरी के गांव डबल से पुलिस ने बालवीर और नवाब को नशीला पदार्थ सुंघाकर लूट के आरोप में जेल भेजा
बुढाना तहसील क्षेत्र के थाना रतनपुरी के गांव डबल में नशीला पदार्थ सुनकर महिलाओं से लूटपाट करने वाले दो आरोपी बलवीर पुत्र गीत नाथ निवासी जीवनी गोयला खुर्द थाना बापौली जिला पानीपत व नवाब पुत्र पूर्णनाथ निवासी ग्राम जीवनी बापौली पानीपत हरियाणा को महिलाओं को घर में नशीला पदार्थ सुनकर उनके साथ लूटपाट करने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजा