पानीपत में चार स्कूलों के चेयरमैन से 25 लाख रुपए की फिरौती मांगने के मामले में तार यूपी से जुड़े हैं। मेरठ पुलिस ने वहां के स्कूल संचालक से फिरौती के मामले में एक बदमाश को काबू किया तो उसने पूछताछ में खुलासा किया कि उसने पानीपत में स्कूल चेयरमैन विजेंद्र मान से भी फिरौती मांगी है। खास बात ये है कि आरोपी पानीपत से सटे सोनीपत के गन्नौर क्षेत्र में छिपा था।