बटिया थाना क्षेत्र के काली पहाड़ी के पास शुक्रवार की दोपहर 1बजे मंझले भाई ने अपने छोटे भाई व भावों को 1 इंच जमीन विवाद को लेकर लाठी -डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया। जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। घायल दंपति की पहचान बटिया थाना क्षेत्र के काली पहाड़ी निवासी मो. मकसूद (35) वर्ष उसकी पत्नी नूरेशा खातून (30) वर्ष के रूप में की गई है।