चाईबासा: टाटा रोड फ्लाईओवर के नीचे टाली दुकानदार की हत्या में चार रिश्तेदार जेल भेजे गए
चाईबासा के टाटा रोड फ्लाई ओवर के नीचे टाली दुकानदार बिनोद कुमार की हत्या मामले में अढ़ाई साल बाद आरोपी चार रिश्तेदारो को न्यायालय में समर्पण के बाद जेल भेज दिया गया है।इस मामले के सात आरोपियों का उच्च न्यायालय से अग्रिम जमानत खारिज कर दिए जाने के बाद चार आरोपी राधेश्याम दास, राहुल कुमार उर्फ गोलू और अनिक कुमार उर्फ छोटू ने आत्म समर्पण किया है।