डुमरिया: विधायक के निर्देश पर बीमार महिला को मिला तत्काल उपचार, सीएचसी डुमरिया में कराया गया भर्ती
डुमरिया प्रखंड के चाकड़ी ग्राम के सातपुरी निवासी सुनील टुडू की पत्नी की अचानक तबीयत बिगड़ गई। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों ने तुरंत पोटका के लोकप्रिय विधायक संजीब सरदार को सूचना दी। विधायक के निर्देश पर एक प्रतिनिधि टीम तुरंत मौके पर पहुंची और महिला को प्राथमिक उपचार उपलब्ध कराया गया। इसके बाद गाड़ी से सीएचसी डुमरिया के लिए रेफर किया गया।