कुचायकोट: गोपालपुर के तारानरहवा गांव में परिवार वालों ने महिला से की मारपीट, महिला जख्मी
गोपालगंज जिला की गोपालपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत तारानरवा गांव निवासी एक महिला चांदनी देवी के साथ उसके पति और परिवार के अन्य लोगों के द्वारा मारपीट करके जख्मी कर दिया गया। जिसके बाद पीड़ित महिला आज शुक्रवार को दोपहर करीब 2 बजे कुचायकोट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर उपचार करते हुए देखी गई। महिला के माने तो दहेज के लिए परिवार वाले करते हैं हमेशा मारपीट।