घाटमपुर: घाटमपुर में बाटस चौदस का त्योहार धूमधाम से मनाया गया, मांगलिक कार्यों की होती है शुरुआत
घाटमपुर में सोमवार रात 10बजे बाटस चौदस का त्योहार धूमधाम से मनाया गया।इस दौरान टेसू-झांझी विवाह की सदियों पुरानी परंपरा का निर्वहन किया गया,जिसके बाद ही क्षेत्र में मांगलिक कार्यों की शुरुआत होती है।बुंदेलखंड में प्रचलित यह परंपरा बर्बरीक की अधूरी प्रेम कहानी से जुड़ी है।टेसू-झांझी का विवाह भविष्य के नवविवाहित जोड़ों के लिए शुभ मार्ग प्रशस्त करता है।