बायसी थाना क्षेत्र अंतर्गत गुप्त सूचना के आधार पर डंगराहा ओपी पुलिस ने गश्ती के दौरान तेलंगा गोहास गांगर से एक व्यक्ति को शक के आधार पर रोका। तलाशी के क्रम में उसके हाथ में रखे झोले से एक-एक लीटर की सात बोतल, कुल सात लीटर देशी शराब बरामद की गई, जिसे विधिवत जप्त कर लिया गया। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान वगेमान कुमार बोसाक, पिता स्वर्गीय मानिकचंद्र बोसाक, साकिन च