बरही: बरही के गोरिया कर्मा में विधायक द्वारा ट्रांसफार्मर का उद्घाटन
बरही अंतर्गत ग्राम पंचायत गोरिया कर्मा के रोहनिया टांडा छोटकी महोडोर में पिछले एक महीने से जला हुआ ट्रांसफार्मर बदल दिया गया है। भारी मशक्कत के बाद 63 केवीए का नया ट्रांसफार्मर उपलब्ध हुआ, जिसका उद्घाटन स्थानीय विधायक मनोज कुमार यादव ने किया। इस अवसर पर स्थानीय मुखिया कुमारी मीरा, मुखिया प्रतिनिधि राजन ओम, जीबराइल अंसारी, रामधन भुईया सहित अन्य ग्राम