रेवाड़ी: रेवाड़ी के नांगल मूंदी में 5 दिन में दूसरी बार नहर टूटी, 30 एकड़ फसल जलमग्न
Rewari, Rewari | Nov 8, 2025 रेवाड़ी के नांगल मूंदी में पांच दिन में दूसरी बार नहर टूट गई। इस दौरान आसपास करीब 30 एकड़ फसल जलमग्न हो गई। किस दौरान जेसीबी मशीन की मदद से फिर से मिट्टी डालकर नहर की पाल को बनाया जा रहा है।