कसरावद: पुणे के नर्मदा प्रेमियों का अनूठा सेवा भाव: 12 वर्षों से नर्मदा तट पर कर रहे हैं समर्पण
महाराष्ट्र के पुणे निवासी नर्मदा प्रेमी सेवा संस्था के सदस्यों का सेवा भाव इन दिनों नर्मदा तट पर देखने को मिल रहा है। बीते 12 वर्षों से संस्था के सदस्य अपने पद, ओहदे और पेशे से अवकाश लेकर बारी-बारी से नर्मदा तट के तीन आश्रमों में निशुल्क सेवा दे रहे हैं। कठोरा स्थित परम पूज्य ब्रह्मलीन संत श्री 1008 श्री नानकदास दास जी महाराज की जीवित समाधि स्थल है।