हौज खास: साकेत इलाके से एएटीएस की टीम ने माइनस समेत तीन आरोपियों को पकड़ा, 9 मामले सुलझे
DCP अंकित चौहान ने रविवार शाम 6:30 बजे बताएं कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान दक्षिणपुरी निवासी 23 वर्षीय अर्जुन और मदनगीर निवासी 19 वर्षीय जयसिंह के तौर पर हुई है जबकि तीसरा माइनर है