पूर्व केंद्रीय मंत्री सह राजद के वरिष्ठ नेता जयप्रकाश नारायण यादव रविवार की सुबह 10:00 बजे जमुई पहुंचे, जहां स्थानीय परिसदन भवन में मीडिया कर्मी से मुखातिब हुए और सर्वप्रथम नए साल और मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दी। इस दौरान उन्होंने सरकार के खिलाफ जमकर हमला बोला और सत्ता के कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि लोग पर तंत्र हाबी हो गया है।