भैंसदेही: धामनगांव बस स्टैंड पर दो कपड़ा दुकानों में चोरी, ₹90 हजार गायब, भैंसदेही पुलिस जांच में जुटी
भैंसदेही विकासखण्ड क्षेत्र के धामनगांव में शुक्रवार मध्यरात्रि लगभग 2 बजे के आसपास नकाबपोश चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया और दोनों काउंटर मिलाकर 90 हजार के आसपास रखें केश पर हाथ साफ कर दिया। मिली जानकारी अनुसार धामनगांव के मुख्य बस स्टैंड पर स्थित दोनों कपड़ा दुकान में ताले तोड़कर लगभग 90 हजार रुपए पर हाथ साफ र दिया जिसमें दो दुकानें शामिल है।