साहिबगंज: शकुंतला सहाय घाट पर जिला प्रशासन के निर्देश पर एनडीआरएफ की 20 सदस्यीय टीम ने किया मॉक ड्रिल अभ्यास
जिले में बाढ़ एवं आपदा की स्थिति से निपटने के लिए जिला प्रशासन के निर्देश पर शुक्रवार दोपहर 2 बजे शकुंतला सहाय गंगा घाट किनारे एनडीआरएफ की 20 सदस्यीय टीम ने मॉक ड्रिल अभ्यास करते हुए कई तरह की अहम जानकारियां दी। इस मौके पर गंगा नदी में डूब रहे व्यक्ति, बाढ़ एवं आपदा की त्रासदी से बचने के लिए किए जाने वाले उपायों की विस्तृत जानकारी दी गई। मौके पर कई लोग थे।