छत्तीसगढ़ बालोद जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना विकसित भारत रोजगार एवं आजीविका गारंटी मिशन – ग्रामीण, जिसे जी-राम-जी योजना के नाम से जाना जा रहा है, को लेकर ग्रामीणों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। ग्रामीण इस योजना को गांवों के विकास और रोजगार का मजबूत आधार बता रहे हैं। मंगलवार दोपहर 12 बजे ग्रामीणों ने बताया कि यह योजना महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम, यानी मनरेगा का एक आधुनिक और उन्नत रूप है।