सेन्हा: खेल से बच्चों का शारीरिक, मानसिक व बौद्धिक विकास होता है: डीएसपी समीर तिर्की
सेन्हा प्रखंड क्षेत्र के सेरेंगहातु पंचायत अंतर्गत सीठीयो ग्राम में आदिवासी अखड़ा समिति सीठीयो के तत्वावधान में बुधवार अपराह्न करीब 3 बजे 19वां कार्तिक उरांव ग्रामीण फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया।