बालाघाट: बालाघाट कोतवाली थाने में अधिकारियों व कर्मचारियों ने किया श्रमदान, स्वच्छता अभियान से दिया स्वच्छ परिसर का संदेश
स्वच्छता के प्रति जागरूकता और जिम्मेदारी का उदाहरण पेश करते हुए रविवार को सुबह करीब 9 बजे कोतवाली थाने में अधिकारियों और कर्मचारियों ने मिलकर श्रमदान किया। सभी ने थाने परिसर में झाड़ू लगाकर सफाई की और स्वच्छता अभियान को गति दी। वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि कोतवाली थाने में नियमित रूप से स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाता है।