हुज़ूर: चुना भट्टी इलाके में छात्रा की छत से गिरकर मौत, युवक ने धक्का देकर की थी हत्या: खुलासा
Huzur, Bhopal | Jan 10, 2026 भोपाल के चुनाभट्टी इलाके में छत से गिरकर छात्रा की मौत के मामले में पुलिस जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। जांच में सामने आया है कि युवती को एक युवक ने छत से धक्का देकर नीचे गिराया था, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी युवक खुद युवती को अस्पताल लेकर पहुंचा जिससे उस पर शुरुआती तौर पर शक नहीं हुआ|