साहा: थाना साहा क्षेत्र से पुलिस ने 1 किलो 744 ग्राम डोडा चूरापोस्त सहित एक आरोपी को किया गिरफ्तार
Saha, Ambala | Sep 26, 2024 थाना साहा क्षेत्र के गांव समलेहड़ी कट 1 किलो 744 ग्राम डोडा चूरापोस्त सहित आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान गांव साहा वासी संदीप सिंह के रूप में हुई है। आरोपी को आज कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे अब कोर्ट के आदेशों पर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।