बिहार: सोहसराय थाना पुलिस ने न्यायालय के एक वारंटी को करुनाबाग मोहल्ले से किया गिरफ्तार
Bihar, Nalanda | Sep 16, 2025 सोहसाराय थाना की पुलिस ने न्यायालय के वारंटी को करुनाबाग मोहल्ला से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी प्यारे डोम का पुत्र अवधेश डोम है। सोहसाराय थाना के पुलिस कर्मी ने मंगलवार की दोपहर 3 बजे बताया की 2002 में मारपीट की घटना को अंजाम दिया था उसी मामले में न्यायालय से वारंट जारी किया गया उसी के आधार पर गिरफ्तार किया गया है।