पेटरवार: तेनुघाट चांपी में अजगर सांप देखकर ग्रामीणों में मची भगदड़
पेटरवार के तेनुघाट चांपी में आज शुक्रवार समय लगभग साढ़े नौ बजे अजगर सांप देख ग्रामीणों में कुछ समय के लिए भगदड़ मच गई।जिला परिषद सदस्य माला कुमारी ने जानकारी देते हुए बताया कि अजगर सांप देख यहां के ग्रामीणों में कुछ समय के लिए दहशत मच गया।सांप का वजन लगभग 15 किलो है।