नेरवा: नेरवा के नजदीक अमरेट परिसर में मिला नेपाली व्यक्ति का शव
Nerua, Shimla | Sep 23, 2025 ताजा मामला आज मंगलवार को 10:20 के आसपास नेरवा के नजदीक अमरेट परिसर में देखने को मिला। जहां स्थानीय लोगों ने मृत अवस्था में एक नेपाली मूल की व्यक्ति का शव देखा। वहीं इसकी सूचना पुलिस नेरवा को दी गई। वहीं पुलिस मौके पर पहुंची तथा शव को कब्जे में लिया गया है। वहीं पुलिस का कहना है कि हम इस मामले की गंभीरता से जांच कर रहे हैं।