मोहनलालगंज: गोसाईगंज पुलिस ने तीन चोरों और तीन खरीददारों को किया गिरफ्तार, बंद मकानों को बनाते थे निशाना
लखनऊ में गोसाईगंज पुलिस ने बंद मकान का ताला तोड़कर चोरी करने वाले तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। साथ ही चोरी का माल खरीदने वाले तीन दुकानदार भी पकड़े गए हैं। पुलिस ने आरोपियों के पास से सोने-चांदी के जेवरात और अन्य कीमती सामान बरामद किया। मामला अभिषेक शुक्ला निवासी गुमटी नंबर 5 की शिकायत पर दर्ज हुआ था।