कोल: अर्राना के निकट मजिस्ट्रेट लिखी गाड़ी सवारों ने ट्रक रोककर ₹40 हजार मांगे, SDM ने दिए जांच के आदेश
Koil, Aligarh | Sep 15, 2025 अर्राना के निकट मजिस्ट्रेट लिखी गाड़ी सवारों ने एक ट्रक को रोक कर ₹40000 की मांग की। रोरावर निवासी व्यक्ति की गाड़ियां अधिकारियों के यहाँ चल रही है। रविवार को एक ट्रक राजस्थान से अलीगढ़ रोड़ी लेकर आ रहा था। अर्राना के निकट मजिस्ट्रेट लिखी गाड़ी सवारों ने ट्रक के आगे गाड़ी खड़ा कर ट्रक को रोका और फिर ₹40000 की मांग की।